पुलवामा में आतंकवादियों ने गैर कश्मीरी श्रमिक को गोली मारी

डीएन ब्यूरो

केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिला में शुक्रवार को आतंकवादियों ने गोली मारकर एक गैर कश्मीरी श्रमिक को घायल कर दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

आतंकवादी हमले में बंगाल का श्रमिक घायल
आतंकवादी हमले में बंगाल का श्रमिक घायल


श्रीनगर: केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिला में शुक्रवार को आतंकवादियों ने गोली मारकर एक गैर कश्मीरी श्रमिक को घायल कर दिया।

पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने जिले के उगरगुंड नेवा में गोली मारकर पश्चिम बंगाल के रहने मुनीरुल इस्लाम को घायल कर दिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir: श्रीनगर में आतंकी हमले में पुलिसकर्मी घायल

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा,“ पुलवामा के उगरगुंड नेवा में आतंकवादियों ने पश्चिम बंगाल के अब्दुल करीम के पुत्र मुनीरुल इस्लाम पर गोलियां चलाईं। उसे जिला अस्पताल पुलवामा में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है।”

उन्होंने कहा कि हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। इस वर्ष आतंकवादियों ने कश्मीर में गैर-स्थानीय लोगों और अल्पसंख्यकों पर कई हमले किये हैं। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | 72 घंटे में घुसपैठ की पांच कोशिशें नाकाम कर सेना ने मार गिराए 12 घुसपैठिए










संबंधित समाचार