Jammu & Kashmir: पीएजीडी को लेकर बोले फारुक, नहीं बंद होगा काम

डीएन ब्यूरो

नेशनल कांफ्रेंस के जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा के बाद पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि पीपुल्स अलायंस फॉर गुप्कार डिक्लेरेशन काम करना बंद नहीं कर रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

जम्मू-कश्मीर पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला


श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा के एक दिन बाद गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि पीपुल्स अलायंस फॉर गुप्कार डिक्लेरेशन (पीएजीडी) काम करना बंद नहीं कर रहा है।

यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा और कश्मीरियों को लेकर पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने दिया यह बयान

नेकां के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा, “ पीएजीडी के दरवाजे कभी बंद नहीं होंगे। नेशनल कांफ्रेंस एक लोकतांत्रिक पार्टी है और वह प्रस्ताव पारित कर सकती है।

यह भी पढ़ें | आजाद का इस्तीफा कांग्रेस के लिए बड़ा झटका हो सकता है साबित: उमर अब्दुल्ला

यह भी पढ़ें: ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए जाने से पहले फारुख अब्दुल्ला का केंद्र पर निशाना, कहा- चुनाव होने तक परेशान करेगी सरकार

”उन्होंने कहा, “ एक लोकतांत्रिक पार्टी कोई भी प्रस्ताव पारित कर सकती है, लेकिन अंतिम निर्णय चुनाव की घोषणा के बाद ही लिया जाएगा। ”उन्होंने कहा, “अगर आप में धैर्य नहीं है तो कोई कुछ नहीं कर सकता।

”जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली के वास्ते लड़ने के लिए कश्मीर की पार्टियों द्वारा बनाये गये पीएजीडी गठबंधन में बुधवार को उस समय ददार पड़ गई, जब नेशनल कॉन्फ्रेंस ने घोषणा की कि वह विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने की।

यह भी पढ़ें | ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए जाने से पहले फारुख अब्दुल्ला का केंद्र पर निशाना, कहा- चुनाव होने तक परेशान करेगी सरकार

नेकां ने आरोप लगाया कि पीएजीडी के कुछ घटकों ने उनके खिलाफ बयान और भाषण दिए हैं, जो गठबंधन की एकता के लिए ठीक नहीं हैं।(वार्ता)










संबंधित समाचार