Jammu Kashmir: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में एक आतंकवादी ढेर, दूसरा घिरा

कुपवाड़ा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया जबकि दूसरा घिर गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 June 2022, 7:09 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया जबकि दूसरा घिर गया है।

आधिकारियों प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गये आतंकवादी शौकत अहमद शेख द्वारा अन्य आतंकवादियों के भी छिपे होने की दी गयी जानकारी के आधार पर पुलिस और सेना की 28 राष्ट्रीय राइफल्स ने मिलकर कुपवाड़ा जिले के सीमावर्ती लोलाब इलाके में घेराबंदी अभियान चलाया था। अभियान के दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी ।

सेना की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गयी जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।उन्होंने बताया कि अभियान जारी है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।  (वार्ता)

Published : 

No related posts found.