श्रीलंकाई वायुसेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो सैन्यकर्मियों की मौत

डीएन ब्यूरो

श्रीलंकाई वायुसेना का चीन निर्मित प्रशिक्षण विमान सोमवार को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे पायलट और एक अन्य अधिकारी की मौत हो गयी। वायुसेना के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

विमान दुर्घटनाग्रस्त (फाइल)
विमान दुर्घटनाग्रस्त (फाइल)


कोलंबो: श्रीलंकाई वायुसेना का चीन निर्मित प्रशिक्षण विमान सोमवार को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे पायलट और एक अन्य अधिकारी की मौत हो गयी। वायुसेना के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

श्रीलंका की वायुसेना के कमांडर एयर मार्शल उदेनी राजपक्षे के हवाले से ‘डेली मिरर’ वेबसाइट ने अपनी खबर में कहा कि प्रशिक्षण के लिये इस्तेमाल होने वाला विमान पीटी-6 त्रिंकोमाली स्थित वायुसेना अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

वायुसेना के मीडिया विभाग के ग्रुप कैप्टन दुशान विजेसिंघे ने बताया कि प्रशिक्षण विमान ने पूर्वाह्न 11:25 बजे उड़ान भरी थी और 11:27 पर यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

विजेसिंघे के हवाले से ‘न्यूज फर्स्ट’ समाचार पोर्टल ने अपनी खबर में विमान के पायलट और एक अभियंता की मौत की पुष्टि की। सैन्य अधिकारी ने बताया कि श्रीलंकाई वायुसेना ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

तमिलों के प्रभाव वाला त्रिंकोमाली शहर उत्तर पूर्वी तट पर एक बंदरगाह शहर है।

 










संबंधित समाचार