श्रीलंका ‘लापता’ लोगों से संबंधित 14,000 से अधिक मामलों को शीघ्र निपटाएगा: न्याय मंत्री

डीएन ब्यूरो

श्रीलंका के न्याय मंत्री विजयदास राजपक्षे ने मंगलवार को कहा कि लिट्टे (लिबरेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम) के खिलाफ युद्ध समेत देश में अन्य संघर्षों के दौरान ‘‘लापता’’ हुये लोगों से संबंधित दर्ज 14,000 से अधिक मामलों का शीघ्र निपटारा किया जाएगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

श्रीलंका के न्याय मंत्री विजयदास राजपक्षे
श्रीलंका के न्याय मंत्री विजयदास राजपक्षे


कोलंबो:  श्रीलंका के न्याय मंत्री विजयदास राजपक्षे ने मंगलवार को कहा कि लिट्टे (लिबरेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम) के खिलाफ युद्ध समेत देश में अन्य संघर्षों के दौरान ‘‘लापता’’ हुये लोगों से संबंधित दर्ज 14,000 से अधिक मामलों का शीघ्र निपटारा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि लापता लोगों की वर्तमान स्थिति का पता लगाने के लिए स्थापित एक विशेष कार्यालय ‘ऑफिस ऑफ मिसिंग पर्सन’ (ओएमपी) अब तक लगभग 4,800 मामलों की जांच को अंतिम रूप दे चुका है।

यह भी पढ़ें | श्रीलंका में नये आतंकवाद निरोधक विधेयक को लेकर पढ़ें ये बड़ा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राजपक्षे ने कहा, ‘‘विशेष कार्यालय में दर्ज सभी लंबित शिकायतों का निपटारा आगामी साल में होने उम्मीद है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि न्यायिक प्रक्रिया की दक्षता सुनिश्चित करने के लिए आठ नए विधेयकों का एक व्यापक संग्रह संसद में प्रस्तुत करने की तैयारी है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि ओएमपी भी मामलों का शीघ्र निपटान करने की कोशिश कर रहा है।

यह भी पढ़ें | रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद की ली शपथ

वर्ष 2016 में स्थापित किया गया ओएमपी एक सरकारी संस्था है जिसे श्रीलंका में सभी लापता व्यक्तियों की स्थिति का पता लगाने का काम सौंपा गया है।










संबंधित समाचार