श्रीलंका कप्तान ने जतायी उम्मीद, आईसीसी निलंबन से हमारे कार्यक्रम पर नहीं पड़ेगा असर

डीएन ब्यूरो

श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने रविवार को उम्मीद जतायी कि देश की क्रिकेट संस्था को आईसीसी से निलंबित किए जाने से राष्ट्रीय टीम के आगामी कार्यक्रम और अगले साल के शुरू में यहां होने वाले पुरुष अंडर-19 विश्व कप की तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस
श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस


कोलंबो: श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने रविवार को उम्मीद जतायी कि देश की क्रिकेट संस्था को आईसीसी से निलंबित किए जाने से राष्ट्रीय टीम के आगामी कार्यक्रम और अगले साल के शुरू में यहां होने वाले पुरुष अंडर-19 विश्व कप की तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

श्रीलंका का अगले साल व्यस्त कार्यक्रम है जिसकी शुरुआत जिम्बाब्वे के दौरे पर जनवरी-फरवरी में सीमित ओवरों की श्रृंखला से होगी। श्रीलंका में 2024 पुरुष अंडर-19 विश्व कप 13 जनवरी से शुरू होगा जिसमें 16 टीम प्रतिस्पर्धा करेंगी।

यह भी पढ़ें | श्रीलंका में पर्यटन उद्योग को पटरी पर लाने के लिए फौरी व दीर्घकालिक उपाय जरूरी: सनथ जयसूर्या

भारत में विश्व कप में मेंडिस की अगुआई वाली टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बाहर होने से श्रीलंका में उथल पुथल मची हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मेंडिस ने भारत से लौटने के बाद मीडिया से कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही निलंबन खत्म हो जायेगा जिससे हम अपने आगे के कार्यक्रम के लिए अभ्यास कर पायेंगे। अंडर-19 विश्व कप की मेजबानी के लिए भी यह अच्छा होगा। ’’

यह भी पढ़ें | Asia Cup Final: श्रीलंका ने जीता टॉस, भारत की पहले गेंदबाजी, जानिये एशिया कप के फाइनल मुकाबले का ताजा अपडेट

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सरकारी हस्तक्षेप के बाद शुक्रवार को पूर्ण सदस्य श्रीलंका को निलंबित कर दिया था।










संबंधित समाचार