Lucknow Building Collapsed: लखनऊ बिल्डिंग हादसे में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता की मां की मौत, पत्नी भी मलबे में दबी, रेस्क्यू जारी

डीएन संवाददाता

यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार शाम को पांच बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। इस हादसे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता की मां की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में मंगलवार शाम को पांच मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर गई थी। हादसे के बाद रेसक्यू ऑपरेशन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी है। इस बिल्डिंग हादसे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्बास हैदर की मां बेगम हैदर (72 वर्ष) की मौत हो गई। अब्बास हैद की मां को अबसे थोड़ी देर पहले मलबे से निकाला गया। अब्बास हैदर की पत्नी अब भी मलबे में फंसी हुई है। दो-और लोगों मलबे में फंसे होने की आशंका जतायी जा रही है। रेसक्यू ऑपरेशन जारी है।  

लखनऊ बिल्डिंग हादसे के दूसरे दिन करीब 15 घंटे के रेसक्यू ऑपरेशन के बाद समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता की मां बेगम हैदर को मलबे के अंदर से निकाला गया। नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बेगम हैदर का तत्काल इलाज शुरू किया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी और बेगम हैदर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 

सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर की पत्नी अब भी बिल्डिंग के मलबे में फंसी हुई बतायी जा रही है। उनके साथ एक और महिला के दबे होने की आशंका है। मौके पर बचाव अभियान जारी है। मलबे में फंसे लोगों को ऑक्सीजन आपूर्ति की जा रही है। 

बिल्डिंग हादसे में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता की मां की मौत

जानकारी के मुताबिस सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर का परिवार जमींदोज हुई बिल्डिंग के सबसे ऊपर बने पेंट हाऊस में रहता था। मंगलवार शाम को जब बिल्डिंग गिरी तब अब्बास हैदर, अपनी पत्नी और मां के साथ पेंट हाऊस में ही थे। अब्बास हैदर को निकाला गया, लेकिन उनकी पत्नी और मां की तलाश जारी थी। आज सुबह करीब 10 बजे अब्बास की मां को बाहर निकाला गया। इलाज के दौरान उनकी मां ने दम तोड़ दिया। 










संबंधित समाचार