Sports: जेडपीएम में शामिल हुए फेमस पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी, पढ़ें पूरी डीटेल

भारत के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी जे. जे. लालपेखलुआ मिजोरम की मुख्य विपक्षी पार्टी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) में शामिल हो गए हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 March 2023, 3:24 PM IST
google-preferred

आइजोल: भारत के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी जे. जे. लालपेखलुआ मिजोरम की मुख्य विपक्षी पार्टी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) में शामिल हो गए हैं।

पार्टी महासचिव एड्डी जोसांगलियाना कोल्नी ने बताया कि लालपेखलुआ (32) अपने गृह नगर हनथियाल में सोमवार को जेडपीएम में शामिल हुए।

लालपेखलुआ ने डाइनामाइट न्यूज़ से जेडपीएम में शामिल होने की पुष्टि की।

वह वर्तमान में नगरपालिका चुनाव के लिए लुंगलेई में डेरा डाले हुए हैं। चुनाव 29 मार्च को होने हैं।

लालपेखलुआ ने पिछले महीने फुटबॉल को अलविदा कहने की घोषणा की थी। वह 2016 में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ थे।