Sports: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को कोरिक ने हराया, जानिये कैसे हुआ उलटफेर

क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक ने बड़ा फेरबदल करते हुए स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को सिनसिनाटी ओपन के शीर्ष-32 राउंड में गुरुवार को मात दी।

Updated : 18 August 2022, 3:56 PM IST
google-preferred

मेसन: क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक ने बड़ा फेरबदल करते हुए स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को सिनसिनाटी ओपन के शीर्ष-32 राउंड में गुरुवार को मात दी।

विंबलडन सेमीफाइल से चोट के कारण नाम वापस लेने वाले नडाल करीब 40 दिन बाद कोर्ट पर वापसी कर रहे थे, जहां उन्हें क्रोएशियाई प्रतिद्वंदी के हाथों 7-6 (9-7) 4-6 6-3 से हार मिली।

नडाल को विंबलडन क्वार्टरफाइनल के दौरान पेट में चोट आयी थी, जिससे उभरने में उन्हें छह हफ्ते का समय लगा। इस हार से उनकी यूएस ओपन की तैयारियों को झटका लगा है।

नडाल ने हार के बाद कहा, “न्यूयॉर्क की बात करूं तो वह एक ग्रैंड स्लैम आयोजन है। वह एक अलग तरह का टूर्नामेंट है। मैं पिछले 40 दिनों में इस मैच से पहले सिर्फ दो सेट ही खेल पाया हूं। मैं जानता हूं कि लय हासिल करने के लिये मुझे कोर्ट पर प्रतिद्वंदियों के साथ समय बिताने की आवश्यकता है।”

नडाल इससे पहले 2010, 2013, 2017 और 2019 में यूएस ओपन जीत चुके हैं। साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम आयोजन 29 अगस्त से शुरू होगा।
इसी बीच, अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज़ ने ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंदी निक किर्गियोस को 6-3, 6-2 के सीधे सेटों में हराकर शीर्ष-16 में जगह बनायी। दूसरी ओर यूनान के चौथी सीड स्टेफानोस सितसिपास ने सर्बिया के फिलिप क्राजिनोविक को 6-3, 6-4 के सीधे सेटों में मात दी। (वार्ता)

Published : 
  • 18 August 2022, 3:56 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement

No related posts found.