Sports: टैक्सास सुपर किंग्स का बड़ा ऐलान, एमएलसी में न्यूजीलैंड के ये पूर्व कप्तान होंगे टीम के कोच

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग मेजर क्रिकेट लीग में डलास स्थित टैक्सास सुपर किंग्स टीम के कोच होंगे जिसने आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ करार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 22 March 2023, 3:17 PM IST
google-preferred

डलास: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग मेजर क्रिकेट लीग में डलास स्थित टैक्सास सुपर किंग्स टीम के कोच होंगे जिसने आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ करार किया है ।

चार बार की आईपीएल चैम्पियन सीएसके ने हाल ही में कहा था कि अमेरिका में नये टी20 टूर्नामेंट के मुताल्लिक वह कोई बड़ा खुलासा करेगी ।

टीएसके ने एक बयान में कहा कि उसे सीएसके के अनुभव का मैदान पर लाभ मिलेगा ।

इसने एक बयान में कहा ,‘‘ टैक्सास सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग होंगे जो न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कोच है । उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान के तौर पर 2005 में पहला टी20 मैच खेला था ।’’

फ्लेमिंग के साथ सीएसके चार बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सीएसके के अलावा 13 जुलाई से शुरू हो रही एमएलसी में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ने भी निवेश किया है ।

Published : 
  • 22 March 2023, 3:17 PM IST

Advertisement
Advertisement