स्पाइसजेट ने एनएसई पर शेयर सूचीबद्ध करने की घोषणा की

डीएन ब्यूरो

विमानन कंपनी स्पाइसजेट जल्द ही अपनी प्रतिभूतियों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध करेगी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

स्पाइसजेट ने एनएसई पर शेयर सूचीबद्ध करने की घोषणा की
स्पाइसजेट ने एनएसई पर शेयर सूचीबद्ध करने की घोषणा की


नयी दिल्ली: विमानन कंपनी स्पाइसजेट जल्द ही अपनी प्रतिभूतियों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध करेगी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वित्तीय उथल-पुथल से गुजर रही कंपनी के शेयरों ने बीएसई पर सुबह के कारोबार में आठ प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एयरलाइन ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि निवेशकों तक पहुंच बढ़ाने के लिए, ‘‘ कंपनी जल्द ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड पर अपनी प्रतिभूतियों को सूचीबद्ध करेगी।’’

यह भी पढ़ें | अडाणी पॉवर को शेयर बाजार में अतिरिक्त निगरानी दायरे में रखा जायेगा, जानिये क्या है वजह

कंपनियों को एनएसई पर सूचीबद्ध होने के लिए वित्त मापदंडों सहित विभिन्न आवश्यकताएं को पूरा करना पड़ता है।

स्पाइसजेट विमान पट्टेदारों के मुद्दों सहित कई बाधाओं से जूझ रही है और धन जुटाने के तरीकों पर विचार कर रही है।

विमानन कंपनी ने पिछले सप्ताह कहा था कि उसकी निदेशक मंडल की बैठक में तरजीही आधार पर कोष जुटाने के विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने शरद पवार के इस्तीफे पर कही ये बातें

 










संबंधित समाचार