तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मारी, एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत छह की मौत

डीएन ब्यूरो

बिहार के सीतामढ़ी जिले के नगर थाना अंतर्गत पकड़ी गांव के समीप बुधवार की शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो रिक्शा में सवार एक ही परिवार के पांच सदस्यों सहित छह लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए।

Accident (फाइल)
Accident (फाइल)


सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले के नगर थाना अंतर्गत पकड़ी गांव के समीप बुधवार की शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो रिक्शा में सवार एक ही परिवार के पांच सदस्यों सहित छह लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस सड़क हादसे में छह लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इस घटना को काफी दुखद बताया है।

मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

उन्होंने इस सड़क हादसे में घायल सात लोगों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी ने बताया कि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए पड़ोसी जिले मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है जबकि बाकी अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मृतकों में एक ही परिवार के पांच सदस्य और ऑटो रिक्शा चालक शामिल हैं और छह मृतकों में से तीन किशोर हैं।










संबंधित समाचार