Road Accident: गोपालगंज में रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, तीन घायल

बिहार में गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 February 2023, 11:22 AM IST
google-preferred

गोपालगंज: बिहार में गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि तिलक समारोह से लौट रही पिकअप वाहन मिश्रबतरहा गांव के समीप मीरगंज-भोरे मुख्य पथ अनियंत्रित होकर साइकिल सवार दो लोगों पर पलट गयी।

इस दुर्घटना में साइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि पिकअप पर भी सवार दो लोगों की मौत हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के कालोपट्टी गांव निवासी 50 वर्षीय विश्वनाथ चौहान, 35 वर्षीय अमरजीत चौहान, मिश्र बतरहा निवासी 23 वर्षीय रवि कुमार और 25 वर्षीय ओम प्रकाश कुमार के रूप में की गयी है।शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। (वार्ता)

No related posts found.