वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया सरकार और भारतीय एयरलाइंस के बीच हो रही खास बातचीत, जानिये इसका असर

डीएन ब्यूरो

भारत के शहरों और पर्थ के बीच सीधी उड़ानों के लिए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया सरकार की भारत की विमानन कंपनियों के साथ बात चल रही है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: भारत के शहरों और पर्थ के बीच सीधी उड़ानों के लिए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया सरकार की भारत की विमानन कंपनियों के साथ बात चल रही है।

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में भारतवंशी लोगों की अच्छी- खासी तादाद है और इस देश के लिए भारत सबसे बड़े पर्यटन बाजारों में से एक है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री एवं पर्यटन मंत्री रोजर कुक ने मंगलवार को बताया कि भारत और पर्थ के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने के लिए एयर इंडिया, विस्तार और इंडिगो के साथ बात चल रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कुक ने बताया कि वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया सरकार और पर्थ हवाई अड्डे इस बारे में चर्चा कर रहे हैं कि भारत की विमानन कंपनियों को किस तरह की पेशकश की संभावना है।










संबंधित समाचार