दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट ‘फाल्कन हेवी’लॉन्च

डीएन ब्यूरो

दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट 'फॉल्‍कन हेवी' आज अमेरिका में लॉन्च किया गया है। फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से इसे लॉन्च किया गया। जानें 'फॉल्‍कन हेवी' रॉकेट से जुड़ी खास बातें..

दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट लॉन्च
दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट लॉन्च


केप कैनावेरल (फ्लोरिडा): दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट 'फॉल्‍कन हेवी' अमेरिका में लॉन्च किया गया है। फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से इसे लॉन्च किया गया। इस रॉकेट के लॉच होने के बाद लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। 

इस रॉकेट की खास बात यह है कि इसके साथ एलन मस्क की स्पोर्टस कार को भी भेजा गया है जो स्पेसएक्स के फाउंडर इलान मस्क की है, जिसे उनकी कंपनी टेस्ला ने बनाया है। रॉकेट का वजन लगभग 63.8 टन है, जो दो स्पेस शटल के वजन के बराबर होता है। 

 

इसकी लम्बाई 230 फुट है और इसमें  27 मर्लिन इंजन लगे हुए है। दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट को स्ला के बिलेनियर एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने बनाया है। इसका वजह दुनिया के अन्य सभी रॉकेट से ज्यादा है। 










संबंधित समाचार