DN Exclusive: यूपी डीजीपी की नियुक्ति से जुड़ी डाइनामाइट न्यूज़ की खबर को अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, बढ़ी सरगर्मी

ब्यूरोक्रेसी और उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए बेताज बादशाह डाइनामाइट न्यूज़ ने रविवार को जब उत्तर प्रदेश में स्थायी डीजीपी की नियुक्ति से जुड़ी खबर को प्रकाशित किया तो वह सत्ता के गलियारों में चर्चा के केंद्र में आ गई। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव से लेकर तमाम दिग्गजों ने इस खबर को शेयर किया। एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 September 2022, 4:53 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: खबरों की दुनिया में अपनी अलग पहचान रखने वाले डाइनामाइट न्यूज़ ने लोकप्रियता और विश्वसनीयता के मामले में फिर अपनी छाप एक बार फिर साबित की है। रविवार को डाइनामाइट न्यूज़ ने जब उत्तर प्रदेश में स्थायी डीजीपी की नियुक्ति की खबर को लेकर दिल्ली और लखनऊ के बीच चल रही खींचतान को प्रकाशित किया तो यह खबर राज्य से लेकर देश की राजधानी के सत्ता प्रतिष्ठानों में चर्चा की विषय बन गयी। 

खबर का शीर्षक था डबल इंजन वाली सरकार की हकीकत: आपसी समन्वय की भारी कमी, असमंजस में नौकरशाही, नये डीजीपी को लेकर दिल्ली और लखनऊ में बढ़ी खींचतान

इस खोजी खबर में यूपी में स्थायी डीजीपी की नियुक्ति समेत ब्यूरोक्रेसी को लेकर पिछले कई दिनों से राज्य सरकार और केंद्र यानि डबल इंजन की सरकार में चल रही खींचतान के बारे में बताया गया था। कैसे स्थायी डीजीपी की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार द्वारा भेजे गये पैनल को संघ लोक सेवा आयोग ने अड़ंगा डाल वापस भेज दिया है। इसके जवाब में राज्य सरकार ने भी सखत रुख अपनाते हुए कड़ी टिप्पणी के साथ UPSC को अपना जवाब भेजा। 

अन्य तमाम खबरों की तरह रही इस खबर ने भी हलचल मचा दी। राज्य के सत्ता प्रतिष्ठान और सियासी गलियारों में यह खबर छा गई। खबर की धार को देखते हुए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने भी इस खबर को अपने वैरिफाइड ट्विटर व फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया। 

इनके अलावा तमाम दिग्गजों ने भी इस खबर को अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया।

No related posts found.