अखिलेश यादव के निर्देश पर 26 सितंबर को देवरिया जायेगा सपा प्रतिनिधिमंडल, जानिये उत्पीड़न से जुड़ा पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशों को सपा का एक प्रतिनिधिमंडल 26 सितंबर को देवरिया का दौरा करेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अखिलेश यादव के निर्देश पर देवरिया जायेगा सपा डेलिगेशन (फाइल फोटो)
अखिलेश यादव के निर्देश पर देवरिया जायेगा सपा डेलिगेशन (फाइल फोटो)


लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल को 26 सितंबर को देवरिया दौरा करने का निर्देश दिया है। सपा का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल देवरिया पहुंचकर पवन प्रधान के उत्पीड़न के मामले की जांच करेगा और पीड़ित परिवार से मिलेगा। 

यह भी पढ़ें | Gorakhpur AIIMS: गोरखपुर एम्स से अखिलेश यादव के नाम का शिलापट हटाने से बिफरे सपाई

सपा का कहना है कि देवरिया के ग्राम तिलौली उर्फ डेहरी, थाना खुखुन्दू निवासी पवन प्रधान पुत्र नन्दलाल यादव के ऊपर कोई भी आपराधिक मामला नहीं है लेकिन इसके बाबजूद भी पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार उनका फर्जी उत्पीड़न किया जा रहा है। सपा डेलिगेश मामले की जांच करने एवं पीड़ित परिवार से मिलने के लिये देवरिया जायेगा। 

यह भी पढ़ें | UP से बड़ी खबर: सपा की प्रदेश से लेकर जिला स्तर की सभी इकाईयां हुई भंग

समाजवादी प्रतिनिधिमण्डल में श्रीमती गजाला लारी पूर्व विधायक, रामअवध यादव पूर्व सदस्य विधान परिषद, विजय बहादुर यादव पूर्व विधायक गोरखपुर, डॉ. दिलीप यादव निवर्तमान जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी देवरिया शामिल रहेंगे।










संबंधित समाचार