सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गोरखपुर पहुंचकर पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी को दी श्रद्धांजलि

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को गोरखपुर पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व मंत्री स्वर्गीय हरिशंकर तिवारी और पूर्व विधायक शारदा देवी के पति स्वर्गीय राम लखन पासवान को श्रद्धासुमन अर्पित किए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 May 2023, 3:55 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: समाजवादी पार्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को गोरखपुर पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व मंत्री स्वर्गीय हरिशंकर तिवारी के घर टांडा पहुंचकर और तेरहवीं संस्कार में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले सपा प्रमुख ने पूर्व विधायक शारदा देवी के पति स्वर्गीय राम लखन पासवान को भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। 

पूर्व मंत्री और कई बार के विधायक रहे स्व.हरिशंकर तिवारी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते सपा प्रमुख

अखिलेश यादव ने दोनों शोक संतप्त परिवारों के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और किसी तरह की सुख-दुख की घड़ी में हर संभव मदद का भरोसा दिया।

राम लखन पासवान को भी श्रद्धासुमन अर्पित करते अखिलेश यादव

बाद में मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने भाजपा को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जो जनता से झूठ बोले और झूठ को छुपाने के लिए नए नए इवेंट करें, उनके सवालों पर क्या बोलना। भाजपा ने बड़े वादे किये लेकिन ना तो किसान की आय दोगुनी हुई और ना ही वे जो नौकरी रोजगार मिलना था वह दे पाए। इन सबके विपरीत भाजपा ने महंगाई बढ़ा दी है।

अखिलेश ने हाल में संपन्न चुनावों को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के माध्यम से परिणाम को अपने पक्ष में किया गया, जहां इन्हें जिताना था वहां काउंटिंग करते रहे, पुलिस लगाते रहे।

एक सवाल के जवाब में सपा प्रमुख ने कहा कि क्या गोरखपुर का कूड़ा खत्म हो गया? क्या नाले साफ हो गए? क्या मेट्रो बन गई? मुझे उम्मीद है आने वाले चुनाव में जनता इनको (भाजपा को) एक बार फिर सबक सिखाने का काम करेगी।

Published : 
  • 27 May 2023, 3:55 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement