

भारतीय क्रिकेट टीम के फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। मोहम्मद शमी ने टेस्ट में 200 विकेट अपने नाम किया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 200वां विकेट लिया है। शमी ने सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन कागिसो रबाडा को आउट करने के बाद ये उपलब्धि हासिल की है।
मोहम्मद शमी टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले पांचवे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं । शमी ने अपने करियर के 55वें टेस्ट में 200 विकेट लेने का माइलस्टोन बनाया है। शमी की तरफ से लिए गए 200वें विकेट के बाद से ही ट्विटर पर उनके काम की सराहना की जा रही है।
वहीं शमी ने 200वां टेस्ट विकेट अपने पिता को समर्पित किया है। ये उपलब्धि हासिल करने बाद शमी ने कहा कि यह जश्न उनके पिता के लिए था। अपने बयान में शमी ने कहा कि "200 विकेट के आंकड़े तक पहुंचना मेरा सपना था, और मेरा 200वां टेस्ट विकेट मेरे पिता के लिए था, उनका 2017 में निधन हो गया था। मेरी सफलता का पूरा श्रेय उन्हीं को जाता है, मेरी परवरिश उनकी वजह से ही बहुत अच्छी हुई थी। मैं सिर्फ अपने पिता को श्रेय देना चाहता था क्योंकि वह हर समय मेरे साथ थे।