सौरभ वर्मा ने जापान के कोकी को हराकर जीता रूस ओपन टूर बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब

मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए भारत के सौरभ वर्मा ने 75 हजार डालर के रूस ओपन टूर सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब जीत लिया है। उन्होंने गैर वरीय जापान के कोकी वतान्बे को हराकर यह खिताब अपने नाम किया। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 July 2018, 5:56 PM IST
google-preferred

व्लादिवोस्टोक: पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन सौरभ वर्मा ने 75 हजार डालर के रूस ओपन टूर सुपर-100 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब अपने नाम कर लिया है। सौरभ ने फाइनल मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए यह खिताब जीता। 

सौरभ वर्मा इसके साथ ही यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। सौरभ का इस सत्र का यह पहला खिताब भी है।  

रविवार को आठवीं सीड भारत के सौरभ ने जबरदस्त वापसी करते हुए गैर वरीय जापान के कोकी वतान्बे को एक घंटे के संघर्ष में 18-21 21-12 21-17 से पराजित करने के बाद इस खिताब पर कब्जा किया। 

भारत की तरफ से महिला वर्ग में रुत्विका शिवानी गाडे ने 2016 में यह खिताब जीता था।

मिश्रित युगल में रोहन कपूर और कुहू गर्ग की दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को फाइनल में रूस के व्लादीमीर इवानोव और कोरिया की मिन क्युंग किम के हाथों 37 मिनट में 19-21 17-21 से हार कर उपविजेता ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा।

Published :