सौरभ वर्मा ने जापान के कोकी को हराकर जीता रूस ओपन टूर बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब
मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए भारत के सौरभ वर्मा ने 75 हजार डालर के रूस ओपन टूर सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब जीत लिया है। उन्होंने गैर वरीय जापान के कोकी वतान्बे को हराकर यह खिताब अपने नाम किया। पूरी खबर..