Congress Meeting: राहुल गांधी दोबारा संभाल सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष का पद, पार्टी बैठक में उठी ये मांग, जानिये हर अपडेट
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अपने आवास 10 जनपथ पर एक अहम बैठक की, जिसमें पार्टी के कई नेता शामिल हुए। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में पढिये, इस बैठक से जुड़ा ताजा अपडेट
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं के साथ एक अहम बैठक की। सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर हुई इस बैठक में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी के अलावा पार्टी के लगभग 20 वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक में जहां पार्टी को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई वहीं यह बात भी साफ हुई कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी को दोबारा पार्टी अध्यक्ष के पद पर देखना चाहता है।
लगभग पांच घंटे तक चली इस बैठक के बारे में कांग्रेस नेता पवन बंसल ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर शीर्ष नेताओं के बीच कोई असंतोष नहीं है। सभी लंबित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए जल्द ही एक चिंतन शिवर का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Congress Party Meet: सोनिया गांधी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ कल करेंगी बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
बताया जाता है कि बैठक में मौजूद सभी नेताओं ने अपनी अपनी मांग रखी। बैठक में एक बार फिर से राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की भी मांग की गयी। जिस पर राहुल गांधी ने जबाव दिया कि पार्टी उन्हें जो दायित्व सौंपेगी, वह उसे निभाने को तैयार रहेंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत हुई। हमने संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए फिर से मिलने का फैसला किया है। हम किसानों के साथ कृषि कानूनों के खिलाफ उनकी लड़ाई में उनके साथ हैं।
बताया जाता है कि इस बैठक में सोनिया गांधी ने पार्टी के उन नाराज नेताओं से भी मुलाकात की, जिन्होंने चार महीने पहले कांग्रेस अध्यक्ष को चिट्टी लिखकर पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाए थे। कांग्रेस नेताओं के इस पत्र के बाद कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में भी सियासी घमासान मचा था और देश की राजनीति में यह मुद्दा लंबे समय तक छाया रहा।
सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर आयोजित इस बैठक में सुबह से ही कांग्रेस के सीनियर नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका था। पांच घंटे तक तली इस बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पृथ्वीराज चव्हाण, पी चिदंबरम, भूपिंदर सिंह हुड्डा, अंबिका सोनी, मनीष तिवारी, गुलाम नबी आज़ाद, आनंद शर्मा, कमलनाथ आदि शामिल हुए। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी बैठक में शामिल हुए।