सोनभद्र: अवैध संबंध के चलते हुई थी युवक की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

यूपी के सोनभद्र में पुलिस ने हत्या का खुलासा किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 July 2024, 5:08 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: जिले के सिलथरी गांव में हुई युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है। अवैध संबंधों के चलते रस्सी से गला घोटकर अरविंद चौहान की हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले बहू और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मृतक का गांव की ही आरोपी महिला उषा देवी से अवैध संबंध था। बाद में आरोपी महिला मृतक अरविंद चौहान का विरोध करने लगी थी, लेकिन मना करने के बाद भी मृतक अरविंद चौहान आरोपी महिला से मिलने पहुंच जाता था।

इसके बाद आरोपी महिला और उसके ससुर ने गला घोटकर अरविंद चौहान की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया था। वहीं पुलिस इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल नायलॉन की रस्सी भी बरामद कर ली है।

Published :