सोनभद्र: संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला किशोरी का शव, रोजी रोटी कमाने गए थे मां-बाप

यूपी के सोनभद्र में रोजी रोटी की तलाश में घर से निकलने माता-पिता की दुनिया उस समय तबाह हो गई जब उनकी बेटी का शव उनके घर पर लटका मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 June 2024, 3:51 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बेलछ गांव में एक किशोरी के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। किशोरी ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस द्वारा मिले स्टेटमेंट में बताया गया है कि सोमवार को रामटहल निवासी ग्राम बेलछ टोला अकेलवा थाना चोपन द्वारा सूचना दी गई कि वो और उसकी पत्नी शांति रोजी-रोटी के सिलसिले में घर से बाहर गए हुए थे। 

काम न मिलने पर करीब 12:00 बजे जब वो घर वापस आए तो देखें कि कक्षा पांच में पड़ने वाली पुत्री शकुंतला (11) ओसार की बड़ेरी में साड़ी से गले में फंदा लगाकर लटक गई है। जिससे उसकी मृत्यु हो गई है।

 सूचना पर मौके पर पहुंचकर चोपन पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई और पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया।

Published : 
  • 25 June 2024, 3:51 PM IST

Advertisement
Advertisement