सोनभद्र: सपा कार्यकर्ताओं ने आज पेश हुये बजट को बताया “काला बजट”

आज संसद में वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा पेश किये गये बजट को सपा कार्यकर्ताओं ने काला बजट बताया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 July 2024, 5:41 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: आज संसद में वित्त मंत्री सीतारमण के बजट पेश करते ही किफायती बजट करते ही विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गई। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के नेता भी बजट को लेकर सरकार का विरोध कर रहे हैं। बजट को लेकर सोनभद्र के सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि यह बजट काला बजट है। इसमें नौजवानों, महिलाओं और व्यपारियों के लिए कुछ नहीं है, जिससे देश की आम जनता को निराशा हाथ लगी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने भी सरकार पर बजट को लेकर हमला बोला है। साथ ही सपा कार्यकर्ताओं ने बजट को लेकर आरटीएस क्लब के पास विरोध प्रदर्शन किया। प्रमोद यादव ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने आज निराशाजनक बजट पेश किया है। देश और प्रदेश की जनता ने इस सरकार से आशा की था की महंगाई व बेरोजगारी दूर होगी और युवाओं को पक्की नौकरी मिलेगी। किसानों की आय दुगनी करने का बजट में कोई जिक्र ही नहीं है। 

देश प्रदेश की जनता एक आशा भरी निगाह से सरकार की तरफ देख रही थी, लेकिन ये काला बजट पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बजट का विरोध करते हैं। समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता मांग करता है कि अग्निवीर योजना और अस्थाई नौकरी नहीं चाहिए। देश प्रदेश को युवाओं को पक्की नौकरी चाहिए। किसानों की आय दोगुनी होनी चाहिए। महिलाओं ने सरकार से अपेक्षा रखी था कि हमारे किचन के बिगड़े बजट पर ध्यान दिया जाएगा, लेकिन महिलाओं और नौजवानों को धोखा देने का काम किया गया है। इसलिए हम लोग इस काले बजट का विरोध करते हैं।

Published :