सोनभद्र: हाईवा ट्रक चालक की लापरवाही के चलते चरवाहे की हुई मौत, चालक भी गंभीर हालत में हाईवा में फंसा, जानें पूरा मामला

यूपी के सोनभद्र में जानवरों को चरा रहे ग्रामीण की हाईवा ट्रक की टक्कर से मौत होने के बाद हाहाकार मच गया। वहीं हाईवा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 August 2024, 9:21 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: पिपरी थाना क्षेत्र के लभरी गांव के समीप सोमवार की शाम लगभग 4 बजे हुए हादसे में राखड़ लदी हाईवा के धक्के से एक ग्रामीण की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद खाई में गई हाईवा का चालक भी उसी में फंसा हुआ है जिससे उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पिपरी थाना क्षेत्र के लभरी गांव के समीप वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर सोमवार की शाम लगभग 4 बजे हुए हादसे में एक ग्रामीण की जान चली गई। पिपरी थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि लभरी गांव निवासी पप्पू उम्र 45 वर्ष पुत्र सोनशाह जानवरों को चराने जंगल गया था और जंगल से वापस आ रहा था। इस दौरान अनपरा की ओर से आ रही हाईवा ने उसे धक्का मार दिया, इस दौरान अचानक हुए हादसे में ग्रामीण को बचाने के चक्कर में हाईवा भी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया।
 
हादसे में वाहन चला रहा चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसी में फंसा हुआ है। खबर लिखे जाने तक पुलिस उसे निकालने के प्रयास में लगी हुई थी ओवरलोड वाहनों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं इसके बावजूद जिला प्रशासन इस पर लगाम नहीं लगा पा रहा है आए दिन हो रहे हादसों में असमय लोगों की जान चली जा रही है। 

सोमवार को हुए इस हादसे में एक ग्रामीण की मृत्यु हो गई वहीं ट्रक चला रहा चालक अभी भी खाई में फंसा हुआ है। पुलिस द्वारा क्रेन मंगा कर उसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है खबर लिखे जाने तक चालक को निकालने का प्रयास चल रहा था।

Published : 
  • 5 August 2024, 9:21 PM IST

Related News

No related posts found.