सोनभद्र: महिलाओं सहित 8 लोगों के घायल होने पर भी नहीं पहुंची पुलिस, मजबूरन पीड़ितों ने हाथ में लिया कानून

डीएन ब्यूरो

यूपी के सोनभद्र में पीड़ितों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद भी पुलिस के ना पहुंचने पर दबंगों ने की मनमानी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पीड़ितों ने हाथ में लिया कानून
पीड़ितों ने हाथ में लिया कानून


सोनभद्र: जुगैल थाना क्षेत्र में घटिहता गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मंगलवार रात दो पक्षों में भयंकर मारपीट हो गई। जिसमें पीड़ित पक्ष की चार महिलाओं सहित कुल 8 लोग घायल बताये जा रहे हैं। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि मौके पर पुलिस बुलाने के बावजूद पुलिस ने मौके पर आने की जहमत तक नहीं उठाई।

इसके बाद पीड़ित लोगों ने चोपन पुल के पास आकर प्रदर्शन किया। कुछ देर लगे जाम की वजह से पुलिस आई और पीड़ित लोगों की बात सुनी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पीड़ित ने बताया कि पुराने विवाद में आरोपी पक्ष ने घर में घुस के मारपीट की। जिससे चार महिलाओं सहित परिवार के आठ लोग घायल हो गए हैं। हाथ में डंडा लिए 10 लोगों ने हमला कर घायल कर दिया।

हमले को लेकर डायल 112 को सूचना दी गई लेकिन डायल 112 मौके पर नहीं पहुंची तब सभी लोग एंबुलेंस में सवार होकर चोपन हॉस्पिटल के लिए आए। पुलिस रवैया के खिलाफ पीड़ित लोगों ने चोपन पुल के पास आकर हंगामा किया तब जाकर मौके पर पुलिस आई।

ओबरा सीओ हर्ष पांडेय ने बताया 25 जून रात 10 बजे ग्राम घटिहटा अंतर्गत थाना जुगैल में एक पक्ष के ऊपर दूसरे पक्ष पर संगठित होकर मारपीट करने का आरोप है। इस संदर्भ में घायलों का ट्रीटमेंट कराया गया है, सभी सुरक्षित हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी कर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है।










संबंधित समाचार