सोनभद्र: पति ने निर्मम तरीके से कर डाली पत्नी की हत्या, खौफनाक वारदात से सनसनी

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में पढ़िए

Updated : 1 April 2024, 2:25 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। रविवार की रात हुई हत्या की इस वारदात को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना सोनभद्र में बभनी थाना क्षेत्र के कुंडपान गांव की है। कुंडपान गांव के निवासी हरिनारायण ने मामूली विवाद के चलते अपनी पत्नी प्रमिला को लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से वार कर लहूलुहान कर दिया। पति ने अपनी पत्नी की मौके पर ही निर्मम हत्या कर दी। 

स्थानीय लोगों के मुताबिक पति आए दिन अपनी पत्नी से झगड़ा करता रहता था। बीती रात दोनों में आपस में फिर से किसी बात को लेकर कहा-सुनी हुई। बात इतनी बड़ गई की पति हरिनारायण ने पत्नी प्रमिला को लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया।

इसके बावजूद जब उसका मन नहीं भरा तो उसने कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। स्थानी लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएससी भेजकर आगे की जांच में जुड़ गई। सीओ दुध्धी प्रदीप सिंह चंदेल , थाना प्रभारी व फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू किया।

इस घटना को लेकर दुद्धी सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि हरिनारायण उर्फ मुन्ना ने अपने पत्नी को किसी बात को लेकर उसके साथ मारपीट की और लाठी डंडे से हमला कर बेरहमी से उसकी पिटाई की। जिसके बाद उसकी पत्नी घायल हो गई और कुछ ही देर में उसकी मृत्यु हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आगे की कार्रवाई की जारी है। 

Published : 
  • 1 April 2024, 2:25 PM IST

Advertisement
Advertisement