सोनभद्र: शादी न होने से परेशान युवक का 'हाई वोल्टेज' ड्रामा, क्षेत्र में हड़कंप, पुलिस के छूटे पसीने

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ शादी ना होने से नाराज़ होकर 33 हजार हाई वोल्टेज टावर पर चढ़ गया। पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद नीचें उतारा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

हाई वोल्टेज टावर पर चढ़ा युवक
हाई वोल्टेज टावर पर चढ़ा युवक


सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में प्रेमिका के साथ शादी ना होने के कारण नाराज़ एक युवक 33 हजार हाई वोल्टेज टावर पर चढ़ गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा युवक को नीचे उतारा गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना सोनभद्र में ओबरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 की है। जहां बुधवार की शाम एक राजेंद्र कुमार अपनी प्रेमिका से शादी न होने से वह नाराज होकर 33 हजार के हाई वोल्टेज टावर पर चढ़ गया।

यह भी पढ़ें | सोनभद्र की परमिशन नहीं, मिर्जापुर में प्रियंका से मिलने पहुंचे पीड़ित परिजन

घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को हुई तो स्थानीय लोग भी भारी संख्या में वहां पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोंगो में से किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। 

यह भी पढ़ें | सोनभद्र नरसंहार: सीएम के सोनभद्र जाने पर प्रियंका का तंज भरा स्‍वागत

सूचना मिलते ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ ओबरा पुलिस भी मौके पर जा पहुंची और युवक को उतारने का प्रयास करने लगी। कई घंटे कड़ी मशक्कत करने के बाद किसी प्रकार से देर रात युवक को सुरक्षित टावर से नीचे उतर गया










संबंधित समाचार