सोनभद्र: बेटी के सुसाइड मामले में पिता ने थाने में लगाई न्याय की गुहार

डीएन ब्यूरो

यूपी के सोनभद्र में विगत दिनों हुए किशोरी की आत्महत्या मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पिता ने जांच की लगाई गुहार
पिता ने जांच की लगाई गुहार


सोनभद्र: जनपद के चोपन थाना क्षेत्र स्थित प्रीतनगर में एक नाबालिग (Teenager) ने 16 अगस्त को सांय 6 बजे फांसी लगाकर संदिग्ध कारणों से आत्महत्या (Suicide) कर ली थी। मृतका के पिता (Father) ने किशोरी की संदिग्ध आत्महत्या के मामले (Case) में चोपन थानाध्यक्ष को लिखित तहरीर देकर मामले की गंभीरता से जांच (Investigation) करने की गुहार लगाई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला सोनभद्र (Sonbhadra) के चोपन थाना क्षेत्र (Chopan Police Station) स्थित प्रीतनगर का है। 

 

मृतक किशोरी के परिजन

परिजनों ने बताया कि आत्महत्या से पहले उनकी मासूम चंचल बेटी परिजनों के साथ रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) त्यौहार के सिलसिले में बातचीत और हंसी मज़ाक कर रही थी। बेटी एकाएक उठी और मोबाईल लेकर दूसरे कमरे में चली गई। काफी देर होने के बाद जब बेटी दिखाई नहीं दी तो उसकी बहन आवाज़ लगाते हुए उस कमरे की तरफ गई। जैसे ही उसने कमरे का नज़ारा देखा तो उसकी पैरों तले जमीन खिसक गई।

यह भी पढ़ें | सोनभद्र: नरकंकाल मिलने से गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने डीएनए जांच के लिए भेजा

मृतक किशोरी के पिता ने थानाध्यक्ष से लगाई गुहार

अपनी बहन को फंदे में झूलता देख उसकी चीख निकल पड़ी।  चीख पुकार सुनकर बाकी सदस्य भी कमरे की तरफ दौरे और दरवाजे को तोड़कर बच्ची को नीचे उतारकर बिना देर करते हुए हॉस्पिटल ले आये जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज़ के बाद रेफर कर दिया। लेकिन हॉस्पिटल जाते समय रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। 

मामले की जांच की मांग
परिजनों ने किशोरी कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की आशंका जताई है।  परिजनों ने पुलिस में आत्महत्या किसी अन्य कारणों से होने की शिकायत की और मामले की गहनता से जांच करने की मांग की है।

किशोरी के कमरे से डायरी बरामद हुई
सीओ संजीव कटियार ने बताया कि घटना पिछले चार दिन पहले की है। लड़की ने बंद कमरे में सुसाइड किया था।  पुलिस तफ्तीश कर रही है। सुसाइड नोट नहीं उसकी डायरी जरूर मिली है। उसमें कई चीजों का जिक्र है। साथ ही कुछ ड्राइंग बनाई हुई थी। डायरी में कही भी ऐसी बाते इंगित नहीं है जिससे लगे कि उसके साथ शोषण या प्रताड़ना जैसे कुछ हुआ हो। मोबाइल और सिडीआर डिटेल खंगाली जा रही है। आगे कुछ मिलता है तो अवगत कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पुलिस (Police) लगातार परिवार के संपर्क में है। जिस ग्रेवाल पार्क का जिक्र है डायरी में उसकी चित्र जरूर बना था और उसमें कविताएं लिखी थी। लेकिन इस बात की तरफ कोई इशारा नहीं मिलता किसी की तरफ उंगली उठाई जाये।

यह भी पढ़ें | सोनभद्र: संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला किशोरी का शव, रोजी रोटी कमाने गए थे मां-बाप

बेटी के कमरे व सामानों में खोजबीन की गई तो डायरी में सुसाइड नोट मिला। इसे पढ़कर यह जाहिर हो रहा है कि वह किसी के झांसे में फंसकर और उससे पीड़ित होकर ऐसा कदम उठाया है। 

डायरी में किशोरी के अंतिम शब्द
इस दुनिया में आज मेरा आखिरी दिन है। जिसे भी मैं जानती हूं, उन सबको गुड बाय और जो मेरे दुश्मन हैं, उन्हें भी मैं दोस्त मानती हूं... पापा मैं जा सिर्फ दुनिया से रही हूं, आपके दिल से नहीं और मां आप दुनिया की बेस्ट मां हो...।










संबंधित समाचार