सोनभद्र: अवैध संबंधों को लेकर देवर ने भाभी की धारदार हथियार से की हत्या, आरोपी फरार

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में अवैध संबंधों को लेकर एक देवर ने अपनी ही भाभी को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 June 2024, 3:27 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: जनपद के चोपन थाना क्षेत्र के कनछ गांव में गुरूवार सुबह एक सनसनीखेज हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। अवैध संबंधों को लेकर एक देवर ने अपनी ही भाभी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर भाभी की हत्या की।

हत्या की इस वारदात से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद गांव से फरार हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना की सूचना पाते ही जिले के प्रशासनिक अधिकारी सहित चोपन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी देवर मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है।

एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि चोपन थाना क्षेत्र के कनछ गांव में गुरूवार सुबह 7:30 बजे सोनी यादव पत्नी सत्येद्र यादव की उसके देवर मनोज यादव द्वारा कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई है। प्रथम दृष्टता अवैध संबंधों को लेकर मामला सामने आया है। 

पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। पंचनामा करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मिर्जापुर जिले के मड़ियांन थाना अंतर्गत लुसा की रहने वाली सोनी (32) से चोपन थाना क्षेत्र के कनछ ग्राम पंचायत के पकरी टोले निवासी सतेंद्र से लगभग 11 साल पूर्व में विवाह हुआ था। लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही पत्नी के आचरण को लेकर वह सवाल उठता रहा था। परिजनों के लाख समझाने पर भी मामले में कुछ सुधार नहीं दिख रहा था। कई बार पंचायत भी हुई थी। हर बार मामला सुलझने के कुछ दिन बाद उलझ ही जाता। 2017 में मृतिका घर से कुछ दिनों के लिए नदारद भी रही थी। लेकिन अपने आप घर वापस आ गई थी। 

मृतिका सोनी के 2 लड़के है, जिसमे एक 7 साल तो दूसरा 2 साल का लड़का है। मृतका का पति वाहन चलाने का काम किया करता है, जो चोपन नगर में ही रह कर जीविकोपार्जन करता था और परिवार बच्चे गांव में ही रहते थे। हफ्ते में एक दो बार पति सतेंद्र अपने घर जाया करता था।

इस बीच गांव वालों द्वारा कानाफूसी की खबर पति और परिजनों तक पहुंची तो परिजन गुस्से में आ गए और महिला के मायका पक्ष को कॉल कर बुलाया गया। लेकिन मायका पक्ष वालों ने बातों को सीरियस नहीं लिया और अपने लड़की तक से बात करने की जहमत तक नहीं उठाई।

वही पति सत्येंद्र यादव ने बताया कि किसी बाहरी लड़के से पत्नी बात करती थी। इसी को लेकर घर में झंझट होता रहता था। कई बार मामला थाने भी पहुंचा था। लेकिन सुलहनामा भी हुआ था। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है, जिसके बाद हत्या का कारण असली वजह सामने आयेगी। 

Published : 
  • 20 June 2024, 3:27 PM IST

Related News

No related posts found.