Sonali Phogat Murder Case: सोनाली फोगाट की मौत पर परिवार ने जताई हत्या की आशंका, जानिये पूरा मामला
बीजेपी नेता और बिग बॉस प्रतियोगी सोनाली फोगाट की मौत के बाद उनके परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
गोवा: हरियाणा के हिसार से बीजेपी नेता और बिग बॉस प्रतियोगी सोनाली फोगाट की बाते मंगलवार को गोवा में मौत हुई थी। सोनाली की मौत के बाद उनके परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है।
इसी क्रम में गोवा पुलिस ने सोनाली के सहयोगी सुधीर सांगवान और पर्सनल असिस्टेंट सुखविंदर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। गोवा के पुलिस महानिरीक्षक (IGP), ओमवीर सिंह बिश्नोई ने गुरुवार को बताया कि दोनों व्यक्तियों को अंजुना पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें: नहीं रहीं बीजेपी नेता सोनाली फोगाट, Bigg Boss के साथ था खास कनेक्शन, जानिए दिलचस्प बातें
परिवार ने जताई हत्या की आशंका
सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने हत्या की आशंका जताते हुए गोवा पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी। रिंकू ने आरोप लगाया है कि सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने मिलकर उनकी बहन का रेप किया था और प्रॉपर्टी की लालच में हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें |
Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट की मर्डर मिस्ट्री में हुआ नया खुलासा, जानिये पूरा मामला
सोनाली के भाई ने दी जानकारी
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबित रिंकू ने कहा कि अभी तक की कार्रवाई से हम संतुष्ट हैं। सोनाली के अंतिम संस्कार के बाद यह फैसला किया जाएगा कि मामले की सीबीआई जांच करानी है या नहीं। खबर यह भी आ रही थी कि सोनाली की मौत में हरियाणा के विधायक गोपाल कांडा का हाथ है तो इस मामले में रिंकू ने कहा नहीं, ऐसा कुछ नहीं है। सोनाली के भाई ने यह भी आरोप लगाया है कि सोनाली को साजिश के तहत गोवा ले जाया गया और खाने में नशीला पदार्थ मिला कर दुष्कर्म किया।
यह भी पढ़ें: भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की दबंगई का वीडियो वॉयरल, सरकारी कर्मचारी को मारा चप्पल से, दी गंदी गालियां
किया गया अंतिम संस्कार
सोनाली फोगाट का गुरुवार को हिसार में अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर उनके परिवार के लोगों के साथ-साथ अन्य लोगों ने सोनाली के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।
यह भी पढ़ें |
Sonali Fogat: भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की दबंगई का वीडियो वॉयरल, सरकारी कर्मचारी को मारा चप्पल से, दी गंदी गालियां
Haryana: Last rites of BJP leader and content creator Sonali Phogat to be performed today; visuals from her residence in Hisar#Haryana pic.twitter.com/ZG9CZiFrE1
— Dynamite News (@DynamiteNews_) August 26, 2022
22 अगस्त को हुई थी सोनाली की मौत
बता दें कि सोनाली फोगाट को गोवा के अंजुना क्षेत्र के सेंट एंथोनी अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था। डॉक्टरों ने प्रारंभिक रिपोर्ट में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई थी। बाद में परिवार के लोगों की तरफ से हत्या का आरोप लगाने के बाद पोस्ट मार्टम करने पर पता चला कि सोनाली के शरीर पर चोट के भी निशान पाए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।