Uttar Pradesh: योगी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री के बेटे को मिली जान से मारने की धमकी

योगी सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे को पिछले कई दिनों से जान से मारने की धमकी मिल रही है। जिसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी है। जिसकी शिकायत करने वे आज थाने पहुंचे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 4 October 2019, 3:58 PM IST
google-preferred

लखनऊः योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे ओम प्रकाश राजभर के बेटे को फोन पर धमकी मिल रही है। जिसकी शिकायत करने वे आज थाने पहुंचे। हालांकि थाना प्रभारी से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। पूर्व मंत्री के बेटे अरविंद राजभर ने बताया की किसी अनजान व्यक्ति द्वारा उन्हें फोन पर धमकी दी जा रही है।

यह भी पढ़ेंः क्या है हट्ठी माता के मंदिर का रहस्य, क्यों लंबी लाइनों में लगे रहते हैं भक्त

जिसकी एफआईआर दर्ज कराने पूर्व राज्य मंत्री अरविंद राजभर कोतवाली हुसैनगंज पहुंचे। उनका आरोप है की 1 घंटे इंतजार करने पर भी थाना प्रभारी से मुलाकात नहीं हो पाई। कभी बताया गया थाना प्रभारी खाना खा रहे हैं और थोड़ी देर बाद पता लगा की थाना प्रभारी यहां से उठकर चले गए।

यह भी पढ़ें: महिला के शरीर पर बने टैटू ने बदल दिया पूरा केस, लिखा था कुछ ऐसा की आरोपी हो गया बरी

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा किया गया ट्वीट

मामले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया गया है। हालांकि बाद में पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर लिया है।

Published : 
  • 4 October 2019, 3:58 PM IST