सदर तहसील में समाधान दिवस औपचारिकता की भेंट चढ़ा, 34 मामलों में मात्र एक का निस्तारण, जानें पूरा मामला

जनसमस्याओं को त्वरित निस्तारण के लिए सदर तहसील में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। 34 फरियादियों ने दूर-दराज से आकर न्याय की उम्मीद लगाई थी किंतु मात्र एक मामले का ही मौके पर निस्तारण हो सका। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 June 2024, 6:54 PM IST
google-preferred

महराजगंजः सदर तहसील में शनिवार को उपजिलाधिकारी रमेश कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

कुल 34 फरियादियों ने बड़ी उम्मीदों के साथ अपने सुबह से ही प्रार्थना पत्र देना शुरू किया।

राजस्व के 25, पुलिस के 4, विकास के 02 व तीन अन्य विभागों के मामले प्रस्तुत किए गए।

इसमें से मात्र एक का निस्तारण मौके पर किया गया।

शेष 33 फरियादियों को आश्वासन देकर वापस लौटा दिया गया। 

Published : 
  • 15 June 2024, 6:54 PM IST