सदर तहसील में समाधान दिवस औपचारिकता की भेंट चढ़ा, 34 मामलों में मात्र एक का निस्तारण, जानें पूरा मामला
जनसमस्याओं को त्वरित निस्तारण के लिए सदर तहसील में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। 34 फरियादियों ने दूर-दराज से आकर न्याय की उम्मीद लगाई थी किंतु मात्र एक मामले का ही मौके पर निस्तारण हो सका। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंजः सदर तहसील में शनिवार को उपजिलाधिकारी रमेश कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
कुल 34 फरियादियों ने बड़ी उम्मीदों के साथ अपने सुबह से ही प्रार्थना पत्र देना शुरू किया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: एसडीएम फरेंदा ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, जानिये समाधान दिवस की ये खास बातें
राजस्व के 25, पुलिस के 4, विकास के 02 व तीन अन्य विभागों के मामले प्रस्तुत किए गए।
इसमें से मात्र एक का निस्तारण मौके पर किया गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सदर तहसील में समाधान दिवस पर शिकायतों का अंबार, इंसाफ के लिये भटकते मिले कई लोग, विकलांगों के हक पर भी डाका
शेष 33 फरियादियों को आश्वासन देकर वापस लौटा दिया गया।