फतेहपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा, फौजी की मौत होने के साथ एक घायल

यूपी के फतेहपुर में बाइकों की भिड़ंत में एक फौजी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई जबकि दूसरा बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।

Updated : 22 July 2024, 8:12 AM IST
google-preferred

फतेहपुर जिले के चाँदपुर थाना क्षेत्र के सठीगंवा गांव के नजदीक बाइकों की भिड़ंत में एक फौजी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई जबकि दूसरा बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया।

डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जाफ़रगंज थाना क्षेत्र के पूरेदान गांव निवासी विजय सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह किसी काम से बाइक से अमौली कस्बे गया था। जहां से देर शाम घर वापस लौटते समय जैसे ही बाइक सवार चाँदपुर थाना क्षेत्र के सठीगंवा गांव के नजदीक पहुँचा तभी पीछे से आ रही अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक सवार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया।

फलस्वरूप विजय समेत दूसरी बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। राहगीरो की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को आनन फानन इलाज के लिए अमौली सीएचसी लेकर पहुँची। डॉक्टरों ने घायल विजय की नाजुक हालत को देखकर प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के निजी अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। म्रतक फौजी था जो कि कुछ दिन पूर्व ही अवकाश पर घर आया था। जिसे शनिवार को ही वापस ड्यूटी जम्मू कश्मीर जाना था। युवक की मौत की खबर पाते ही स्वजनों में हाहाकार मच गया।

Published : 
  • 22 July 2024, 8:12 AM IST

Related News

No related posts found.