भारत की युवा पहलवान अंतिम पंघाल ने रचा इतिहास, अंडर-20 चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण

भारत की युवा पहलवान अंतिम पंघाल अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतकर ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बन गयीं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 August 2022, 3:30 PM IST
google-preferred

सोफिया (बुल्गारिया): भारत की युवा पहलवान अंतिम पंघाल अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतकर ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बन गयीं।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में 16 अगस्त से शुरू होगी सीनियर जूडो चैंपियनशिप, 700 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, जानिये इसकी खास बातें

अंतिम ने शुक्रवार को 53 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में कज़ाकस्तान की अल्तिन शगायेवा को 8-0 से धूल चटाई।भारतीय पहलवान ने डबल लेग अटैक से मैच की शुरुआत की और फिर एक टेकडाउन किया।

ब्रेक तक उन्होंने 6-0 की बढ़त बना ली थी। अंतिम ने दूसरे हाफ में एक और टेकडाउन के साथ दो पॉइंट लेते हुए 8-0 पर मुकाबला समाप्त किया।अंतिम से पहले छह अन्य भारतीय पहलवान अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंच चुके हैं, लेकिन 17 वर्षीय अंतिम स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं।

यह भी पढ़ें: एशियाई शूटिंग महासंघ ने की चैंपियनशिप 2024 के डेट्स की घोषणा

उन्होंने जीत के बाद कहा, "सबने यही कहा कि जापान सर्वश्रेष्ठ है। मैं जापान को हराना चाहती थी। मुझे काउंटर अटैक पसंद है लेकिन यहां जापानी प्रतिद्वंदी ज्यादा हमलावर नहीं थीं इसलिये मुझे स्वयं ही कुछ दांव खेलने पड़े।"

एशियाई अंडर-20 चैंपियनशिप स्वर्ण, अंडर-17 विश्व कांस्य, अंडर-23 एशियाई रजत और पिछले महीने अपने सीनियर अंतरराष्ट्रीय पदार्पण पर ट्यूनीशिया में रैंकिंग सीरीज स्वर्ण पदक जीतने वाली अंतिम ने पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा दिखाया।

उन्होंने प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में पहले यूरोपीय चैंपियन ओलिविया एंड्रिच को तकनीकी श्रेष्ठता (11-0) से हराया और फिर एक मिनट के भीतर क्वार्टर फ़ाइनल में जापान की अयाका किमुरा को पिन किया।

सेमीफाइनल में, अंतिम ने यूरोपीय अंडर-20 कांस्य पदक विजेता यूक्रेन की नताली क्लिवचुत्स्का को 11-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।भारत के दो अन्य पहलवान शुक्रवार को फाइनल में पहुंचे थे लेकिन वे स्वर्ण पदक के लिए जापान की बाधा को पार करने में नाकाम रहे।टोक्यो ओलंपियन सोनम मलिक ने 62 किग्रा फाइनल में जापान की नोनोका ओजाकी से हारने के बाद रजत पदक से संतोष किया।दूसरी ओर, प्रियंका ने 65 किग्रा फाइनल में जापान की महीरो योशिटाके से हारने के बाद चांदी का तमगा जीता।

इसी बीच, सीतो ने 57 किग्रा वर्ग में रेपेचेज के माध्यम से कांस्य जीतने के लिए अंडर-20 यूरोपीय चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता तुर्की की मेल्डा डर्नेकी को 11-5 से हराया।अंडर-23 एशियाई चैंपियन रीतिका (72 किग्रा) ने ट्यूनीशिया की ज़ैनब सगेयर को हराकर कांस्य पदक हासिल किया।भारत ने महिला फ्रीस्टाइल में कुल सात पदक (एक स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य) जीतते हुए महिला टीम रैंकिंग में 160 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।जापान 230 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर रहा, जबकि अमेरिका ने 134 पॉइंट के साथ तीसरे पायदान पर जगह बनायी।  (वार्ता)

Published : 
  • 20 August 2022, 3:30 PM IST

Related News

No related posts found.