Snowfall: चमोली , ब्रदीनाथ एवं औली में हिमपात
उत्तराखंड में अचानक बदले मौसम के कारण बद्रीनाथ , औली , गोरसों सहित चमोली जिले के ऊंचाई वाले गांवों में हिमपात जारी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
चमोली: उत्तराखंड में अचानक बदले मौसम के कारण बद्रीनाथ , औली , गोरसों सहित चमोली जिले के ऊंचाई वाले गांवों में हिमपात जारी है।
यह भी पढ़ें |
Char Dham Yatra: उत्तराखंड में भारी बारिश, भूस्खलन से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, जानिये ये अपडेट
चमोली जिले के 30 से अधिक गांव बर्फबारी से प्रभावित हैं। निजमुला घाटी के इराणी गांव में घर बर्फ से लकदक हो गये हैं।बर्फबारी एवं बारिश के कारण सबसे अधिक परेशानी भू धसांव प्रभावित जोशीमठ के उन लोगों के सामने आयी है जो राहत शिविरों में रह रहे है।
सरकार ने उन्हें कक्ष, बिस्तर , ब्लोअर एवं हीटर आदि उपलब्ध कराये हैं। (वार्ता)