महराजगंज: सोनौली में भारत-नेपाल सीमा पर 15 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा पर सोनौली में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस ने अपने संयुक्त अभियान में एक व्यक्ति को 15 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

भारत-नेपाल सीमा सोनौली (फ़ाइल)
भारत-नेपाल सीमा सोनौली (फ़ाइल)


महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा पर सोनौली में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस ने अपने संयुक्त अभियान में एक व्यक्ति को 15 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए व्यक्ति की पहचान महराजगंज जिला निवासी अमित मद्धेशिया (26) के रूप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोनौली चौकी के प्रभारी अंकित सिंह ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी कर्मियों और पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा के पास एक व्यक्ति को रोका और उसके पास से हेरोइन बरामद की।

सिंह ने कहा कि आरोपी लगभग 15 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन सौंपने के लिए भारत से नेपाल जा रहा था। अधिकारी ने कहा कि उसके संपर्कों और जब्त नशीले पदार्थ के स्रोत के बारे में पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार