स्मृति ईरानी का कांग्रेस अध्यक्ष पर तंज.. कहा- अमेठी के लिए ईद का चांद बने राहुल गांधी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शुक्रवार दोपहर अमेठी पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होने कहा राहुल गांधी अमेठी के लिए ईद का चांद बन गए है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में पढ़ें और क्या बोली स्मृति ईरानी..

Updated : 4 January 2019, 4:42 PM IST
google-preferred

अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शुक्रवार दोपहर अमेठी पहुंचीं। ईरानी ने मलिक मोहम्मद जायसी जिला अस्पताल मे सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ कर जनता को समर्पित किया। उन्होने कहा राहुल गांधी पर तंज कसते हुए हमने जनता से वादा किया था कि अमेठी के लिए ईद का चांद बने राहुल गांधी को मैं बार-बार अमेठी आने के लिए मजबूर कर दूंगी।

स्मृति ईरानी ने कहा आज यह हश्र हो गया ये है कि वह कम से कम राहुल गांधी अमेठी तो आ रहे हैं। स्मृति ने आयोध्या मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टलने के सवाल पर कहा, 'कांग्रेस के नेता और वकील कोर्ट में बाधा बन जाते हैं। इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती हूं। कांग्रेस से सवाल जरुर है कि क्यों कांग्रेस के नेता भारत के सर्वोच्च न्यायालय में इस मुद्दे पर आने में बाधा डालते हैं? इसका मिस्टर गांधी को जवाब देना चाहिए।
 

Published : 
  • 4 January 2019, 4:42 PM IST

Related News

No related posts found.