स्मिथ ने बैन के खिलाफ अपील करने से किया इंकार, की एक भावुक अपील

admin

स्मिथ ने अपने ऊपर लगे बैन के खिलाफ अपील करने से साफ़ इंकार कर दिया है, इस दौरान उन्होंने भविष्य को लेकर भावुक अपील की है। पढ़िये पूरी खबर..

स्टीव स्मिथ(फाइल फोटो)
स्टीव स्मिथ(फाइल फोटो)


नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने साफ़ कर दिया है कि वो अपने ऊपर लगे बैन के खिलाफ अपील नहीं करेंगे। उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट करते हुए दी है।  बता दें कि वॉर्नर, स्मिथ और कैमरन बैनक्रोफ्ट अपनी सजा के खिलाफ अपील कर सकते हैं, लेकिन अब स्मिथ ने अपना नाम वापस ले लिया है। 

स्मिथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'अपने देश की तरफ से खेलने के लिए मैं हर त्याग करने के लिए तैयार हूं। मैंने पहले ही कहा था कि एक कप्तान के तौर पर उस घटना की पूरी जिम्मेदारी मेरी थी। इसलिए अपने बैन के खिलाफ मैं अपील नहीं करुंगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये बैन क्रिकेटरों को एक कड़ा संदेश देने के लिए लगाया है और मैं पूरी तरह से इसे स्वीकार करता हूं"।

आप को बता दें कि पहले खबर आ रही थी कि स्मिथ अपने बैन के खिलाफ अपील कर सकते है।  

यह भी पढ़ें | स्मिथ पर लगे बैन को लेकर क्रिकेट जगत नाखुश, सोशल मीडिया पर सजा का विरोध










संबंधित समाचार