महराजगंज: युवाओं की प्रेरणास्रोत बनीं स्मिता पांडेय का डाइनामाइट न्यूज़ ब्यूरो ऑफिस में सम्मान, अव्वल अंकों से किया JRF क्वालीफाई

महराजगंज जनपद की होनहार बेटी स्मिता पांडेय ने यूजीसी नेट में जूनियर रिसर्च फेलो की परीक्षा को 99.66 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। इस सफलता को अर्जित कर हजारों की युवाओं की प्रेरणास्रोस बनीं स्मिता का मंगलवार को डाइनामाइट न्यूज़ के ब्यूरो कार्यालय में सम्मान किया गया। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 November 2022, 6:37 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद की होनहार बेटी स्मिता पांडेय ने यूजीसी नेट में जूनियर रिसर्च फेलो की परीक्षा को 99.66 पर्सेंटाइल के साथ उत्तीर्ण कर सहायक प्रोफेसर बनने का अपना सपना छोटी सी उम्र में पूरा कर लिया है। इस सफलता के साथ कई युवाओं के लिये प्रेरणास्रोत बनी स्मिता पांडेय का मंगलवार को डाइनामाइट न्यूज़ के ब्यूरो कार्यालय में शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। 

अपने परिवार और अपने जिले का नाम रोशन करने वाली स्मिता पांडेय मंगलवार को जनपद के मेन चौराहे स्थित डाइनामाइट न्यूज़ के ब्यूरो कार्यालय पहुँची, जहां उनका सम्मान किया गया। डाइनामाइट न्यूज़ के साथ अपनी पढ़ाई और सफलता के अनुभवों को भी साझा किया। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: UGC NET JRF में सफलता का परचम फहराने वाली स्मिता पांडेय का डाइनामाइट न्यूज़ पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

स्मिता कहती हैं कि वे प्रोफेसर बनकर समाज में ज्ञान का दीपक जलाने की कोशिश करेंगी। उन्होंने युवाओं को भी कठिन परिश्रम करने की सलाह दी। 

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट करने वाली स्मिता ने हिंदी विषय से जूनियर रिसर्च फेलो की परीक्षा पास की है। सदैव मेधावी रही स्मिता ग्राम रुदला पुर थाना चौक की रहने वाली हैं। 

इस सफलता पर स्मिता को उनके पिता विश्व प्रकाश पांडेय, उसके ममेरे भाई व वरिष्ठ अधिवक्ता विनय कुमार पांडे, एडवोकेट सुधा पांडे, रीता तिवारी, अनीता दुबे, अंकुर शुक्ला, मनोज चतुर्वेदी,  डॉक्टर सत्य प्रकाश तिवारी इत्यादि लोगों ने बधाइयां दी हैं।

No related posts found.