इस राज्य में रतनजोत के बीज खाकर बीमार हुए छोटे बच्चे, जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में शनिवार को रतनजोत के बीज खाने से 11-14 साल के आयु वर्ग के नौ बच्चे बीमार पड़ गये। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 26 February 2023, 12:12 PM IST
google-preferred

रायसेन: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में शनिवार को रतनजोत के बीज खाने से 11-14 साल के आयु वर्ग के नौ बच्चे बीमार पड़ गये।

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) सुनील बरकड़े ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर बेगमगंज कस्बे में हुई।

उन्होंने कहा, 'इन बीजों का सेवन करने के बाद, बच्चों ने बेचैनी और उल्टी की शिकायत की जिसके बाद उन्हें स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया। उनमें से चार को आगे इलाज के लिए रायसेन जिला अस्पताल रेफर किया गया।’’

रतनजोत की जड़ों का उपयोग दवाओं के साथ-साथ रंगों और सौंदर्य प्रसाधनों में किया जाता है। हालांकि इस बात पर चिंता जताई गई है कि इसमें मौजूद कुछ रसायन लीवर के लिए हानिकारक हो सकते हैं।

Published : 
  • 26 February 2023, 12:12 PM IST

Related News

No related posts found.