दिल्ली के उत्तम नगर में दीवार पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे मिले

डीएन ब्यूरो

गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले, पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक सरकारी स्कूल की दीवार पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे मिले। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

स्कूल की दीवार पर खालिस्तान के समर्थन में नारे मिले
स्कूल की दीवार पर खालिस्तान के समर्थन में नारे मिले


नयी दिल्ली: गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले, पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक सरकारी स्कूल की दीवार पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे मिले। 

उन्होंने बताया कि दीवार पर ‘‘खालिस्तान एसएफजे जिंदाबाद’’ के नारे लिखे थे और बृहस्पतिवार रात को इसका पता चला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस घटना के संबंध में दिल्ली संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम की धारा तीन के तहत द्वारका जिले में मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:  कैलिफोर्निया में एक और हिंदू मंदिर पर ‘हमला’, खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए 

यह भी पढ़ें | Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई

अधिकारी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष कर्मियों सहित जिले की कई टीम इस संबंध में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

खालिस्तान समर्थक नेता और प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने घटना के बाद एक वीडियो जारी किया।

तीन दिन से भी कम समय में इस तरह की यह दूसरी घटना है।

यह भी पढ़ें: खालिस्तान के खिलाफ मुखर रेडियो प्रस्तोता की हत्या के प्रयास में तीन व्यक्तियों को कैद 

यह भी पढ़ें | दक्षिण-पश्चिम दिल्ली हत्या: घर में पीड़िता के आखिरी घंटों के सीसीटीवी फुटेज निकाले गये

पश्चिम दिल्ली के निहाल विहार में 16 जनवरी को एक खंभे पर इसी तरह के खालिस्तान समर्थक नारे लिखे मिले थे। खंभे पर लिखा था ‘‘एसजेएफ, 26 जनवरी, खालिस्तान’’। पन्नू ने तब एक धमकी भरा वीडियो भी जारी किया था।

घटना के संबंध में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई थी।










संबंधित समाचार