Skin Care Tips: त्वचा और बालों के लिए जादुई सामग्री है मुल्तानी मिट्टी, इस तरह करें इस्तेमाल

डीएन ब्यूरो

त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल के कई फायदे हैं। मुल्तानी मिट्टी से बने फेस पैक से कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याएं दूर हो जाती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इसका सही इस्तेमाल कैसे किया जाता है।

ब्यूटी और हैल्थ दोनों के लिए मुल्तानी मिट्टी प्रभावी

ब्यूटी और हैल्थ दोनों के लिए मुल्तानी मिट्टी प्रभावी होती है। मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर लगाने से रंगत निखरती है और बालों में प्रयोग करने से बाल घने और मुलायम होते हैं। यह त्वचा संबंधी रोगों को दूर कर ब्लड सर्कुलेशन ठीक करती है।

त्वचा से अशुद्धियों, गंदगी हटाने के लिए फायदेमंद

यह त्वचा से अशुद्धियों, गंदगी और तेल को हटाने के लिए फायदेमंद है और साथ ही यह झुर्रियों को कम करने और एंटी एजिंग के लक्षणों को कम करने के लिए जाना जाती है।

ठंडे और आरामदायक गुणों से भरपूर

मुल्तानी मिट्टी ठंडे और आरामदायक गुणों से भरपूर है। यह सूजन को काफी कम करती हैं और स्किन को फ्रेश रखती है और साथ ही ठंडक भी पहुंचाती है।

बाल मुलायम होंगे

रूखे बालों के लिए चार चम्मच मुल्तानी मिट्टी के साथ 1/4 कप दही, दो चम्मच नींबू रस और दो चम्मच शहद मिलाकर बालों पर लगाएं। बाल मुलायम होंगे।

एलर्जी या इंफेक्शन से दिलाए राहत

अगर आपको कोई एलर्जी या इंफेक्शन है, तो बस थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल के साथ मिलाएं और इसे संक्रमित क्षेत्र पर लगाएं।

एंटीसेप्टिक गुण

मुल्तानी मिट्टी में कुछ एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो घाव और कटे का इलाज कर सकते हैं।








संबंधित समाचार