पाकिस्तान में मारे गये छह आतंकवादी, जानिये इस खास अभियान के बारे में

पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर खैबर पख्तूनख्वा सूबे में शुरू किए गए अभियान के दौरान वांछित छह आतंकवादियों को मार गिराया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 9 March 2023, 5:16 PM IST
google-preferred

पेशावर: पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर खैबर पख्तूनख्वा सूबे में शुरू किए गए अभियान के दौरान वांछित छह आतंकवादियों को मार गिराया है। सेना की मीडिया इकाई ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सेना के अंतर सेवा जनसंपर्क (आईएसपीआर) द्वारा बुधवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, कल ( बुधवार को ) अफगानिस्तान की सीमा से लगते कबायली उत्तरी वजीरिस्तान जिले के दत्ता खेल इलाके में छह आतंकवादियों को मार गिराया गया।

सेना के मुताबिक जिन आतंकवादियों को मार गिराया गया है उनको कानून प्रवर्तन एजेंसियां विभिन्न आतंकवादी घटनाओं के सिलसिले में तलाश कर रही थीं।

विज्ञप्ति के मुताबिक मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोलाबारूद बरामद किया गया है।\

Published : 

No related posts found.