मेरठ में दो संप्रदायों के बीच हिंसक संघर्ष में छह लोग घायल

डीएन ब्यूरो

मेरठ ज़िला मुख्यालय के घनी आबादी वाले ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में रविवार की रात दो संप्रदायों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में कम से कम छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


मेरठ (उत्तर प्रदेश): मेरठ ज़िला मुख्यालय के घनी आबादी वाले ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में रविवार की रात दो संप्रदायों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में कम से कम छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के हरीनगर इलाके में रविवार की रात दो संप्रदाय के लोगों के बीच कहासुनी से शुरू हुआ मामला हिंसक संघर्ष में बदल गया। उन्होंने बताया कि दो सम्प्रदायों का मामला होने के कारण तेजी से अफवाहें फैलने लगीं और कुछ ही समय में स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

स्थिति को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: बच्चों के मामूली विवाद में बहा खून, महिला समेत दो की हत्या, जानें पूरा मामला

मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने लोगों से मिली जानकारी के हवाले से 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘शराब पीने के बाद दो युवक होलिका दहन के लिए चंदा जमा कर रहे थे। इस बीच वहां से गुज़र रहे दूसरे संप्रदाय के युवक ने कोई टिप्पणी कर दी।’’

उन्होंने बताया, ‘‘इसे लेकर दोनों के बीच पहले कहा-सुनी फिर मार-पीट होने लगी। युवकों के पड़ोसी होने के कारण परिवार की महिलाएं भी झगड़े में शामिल हो गईं। दोनों ओर से पथराव भी हुआ।’’

एसएसपी ने स्थिति नियंत्रण में होने का दावा करते हुए कहा कि मामला दर्ज किया जा रहा है, लेकिन अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें | अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका यादव की मौत

 










संबंधित समाचार