Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों की स्थिति पर DM सख्त, 50 नोडल अधिकारी नामित

जनपद में परिषदीय विद्यालयों की स्थिति चिंताजनक साबित हो रही है। इसके लिए जिलाधिकारी ने 50 नोडल अधिकारी नामित किए है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों की स्थिति पर DM सख्त, 50 नोडल अधिकारी नामित

महराजगंज: जनपद के परिषदीय विद्यालयों की स्थिति में सुधार लाने के लिए जिला प्रशासन लगातार व्यवस्थाओं को  सुद्रीण करने में जुटा हुआ है।
ऐसे में 50 नोडल अधिकारियों तक को नामित कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार जनपद के 50 परिषदीय विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने हेतु 50 अधिकारियों को गोद दिया गया है।

संबंधित अधिकारियों द्वारा चयनित विद्यालयों में आधारभूत संरचना और शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार को सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक विद्यालय के लिए जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और अपर जिलाधिकारी सहित 50 नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना, मुख्य विकास अधिकारी  अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, डीडीओ करुणाकर अदीब, पीडी राम दरश चौधरी, सीएमओ डॉ दिलीप सिंह, बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता, एआर कॉपरेटिव सुनील गुप्ता, एसडीएम सदर रमेश कुमार, सभी बीडीओ/ईओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version