Bihar-China: बिहार के सीतामढ़ी में बिना वीजा के पकड़े गए 2 चीनी नागरिक, धोखाधड़ी धंधे में थे शामिल

डीएन ब्यूरो

भारत में बिना वीजा के प्रवेश कर करीब एक पखवाड़े तक दिल्ली में रहने के उपरांत सीमापार कर नेपाल जाने की कोशिश कर रहे दो चीनी नागरिकों को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


सीतामढ़ी:  भारत में बिना वीजा के प्रवेश कर करीब एक पखवाड़े तक दिल्ली में रहने के उपरांत सीमापार कर नेपाल जाने की कोशिश कर रहे दो चीनी नागरिकों को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राज के अनुसार इन विदेशियों को रविवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने पकड़ा । उन्होंने कहा कि उन दोनों के पास चीनी पासपोर्ट था लेकिन वीजा नहीं था।

उन्होंने कहा कि दोनों की पहचान लू लंग(28) और युआन हेलांग(34) के रूप में की गयी है।

राज ने कहा कि जब दोनों टैक्सी से उतरकर पैदल नेपाल जाने की कोशिश की तब उन्हें पकड़ा गया । पूछताछ के दौरान चीनियों ने बताया कि वे लिफ्ट लेकर नेपाल से भारत में घुसे थे और नोएडा चले गये थे जहां वे किसी परिचित के यहां ठहरे।

एसएसबी ने एक बयान में कहा कि उनके मोबाइल फोन के रिकार्ड एवं अन्य सामानों के सरसरी परीक्षण से पता चला कि दानों ही किसी वित्तीय धोखाधड़ी धंधे का हिस्सा हैं। उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों के खिलाफ विदेशी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है। (भाषा)










संबंधित समाचार