Site icon Hindi Dynamite News

बारिश से खुली सिसवा नगर पालिका की पोल, सड़कें जलमग्न, जल निकासी ध्वस्त

बुधवार की रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने सिसवा नगर पालिका में जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। बारिश के चलते नगर की प्रमुख सड़कें जलमग्न हो गई हैं। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बारिश से खुली सिसवा नगर पालिका की पोल, सड़कें जलमग्न, जल निकासी ध्वस्त

सिसवा बाजार(महराजगंज): सिसवा कस्बे के रामजानकी मन्दिर रोड, अमरपुरवा, गोपाल नगर तिराहा, पुरानी पुलिस चौकी, अल्कापुरम, बैक रोड सहित तमाम मुहल्लों में सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। कल रात से हो रही बारिश ने जहा लोगों को भीषण उमस से राहत मिली है। वही लोगों की परेशानियां बंढ गयी है। बारिश ने जहां किसानों की धान की फसलों को नुकसान किया है। वहीं कई स्थानों पर जल निकासी की समस्या गहरा जाने से नागरिकों की परेशानी बढ़ गई है। सबसे खराब स्थिति रामजानकी मंदिर से बजाज एजेंसी मार्ग की है। सिसवा कस्बे के सडक़ पर जगहजगह बने गड्ढे में हुए जल जमाव से राहगीरों का चलना मुश्किल है। साल 2017 में भी मानसून के दस्तक के साथ जलनिकासी की समुचित व्यवस्था होने के चलते कस्बे के दर्जनों लोगों के घरों, दुकानों में पानी घुस जाने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ था। उसके बाद भी नगर पालिका कमेटी द्वारा जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है।

जल निकासी होने से हर बरसात में दुकानदारों को उठाना पड़ता है नुकसान

बारिश होते ही सड़को पर पानी भर जाने वाली समस्या के पीछे नगर के नालियों की जलनिकासी मुख्य कारण बताई जाती है, क्योंकि अब तक किसी ने भी यहां नालियों के जलनिकासी की कोई सुचारु व्यवस्था नहीं किया है। साथ ही वैकल्पिक तौर पर नालियों का निर्माण और मरम्मत करा कर धन के गबन का खेल चलता रहा, ऐसे में बरसात शुरू होने के साथ ही नगर के कुछ मुख्य सड़कों, मोहल्लों बाजारों में कई फीट तक पानी लग जाता है, जिस का शिकार ना केवल आनेजाने वाले होते हैं बल्कि दुकानों में पानी घुसने से दुकानदारों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ता है।

Exit mobile version