महराजगंज: सिसवा बाजार एक बार फिर चर्चा में, छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामदगी ममाले में बड़ा अपडेट, छापेमारी टीम ने सुबह ही ग्राहक बन कर दुकान पर दे रखा था आर्डर, शाम को लेनी थी सप्लाई और धरे गए

नशीली प्रतिबंधित दबाओ के मामले में एक बार फिर सिसवा बाजार चर्चाओं में आ गया है। बीती आधी रात को छापेमारी में भारी मात्रा में नशीली दवाएं और इंजेक्शन बरामद किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 December 2023, 8:06 AM IST
google-preferred

महराजगंज: सिसवा नगर में नशीली प्रतिबंधित दवाओ के व्यापार कर रहे  मेडिकल स्टोर पर बीती आधी रात को पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी की गई है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिसवा नगर में  स्वाट, एसओजी टीम ने कस्बे के गोपाल नगर तिराहे पर स्थित एक मेडिकल स्टोर की दुकान पर शनिवार की रात एसओजी की टीम ने अवैध नशीली दवा पकड़ा।

 सूत्रों के अनुसार इस कार्यवाही के लिए शनिवार की सुबह से ही टीम ने ग्राहक बन कर पहले दवा का आर्डर दिया उसके बाद दुकानदार द्वारा शाम को दवा की सप्लाई देने की बात कही। उसी दौरान पता चला की गोरखपुर की तरफ से चार व्यक्ति नशीली इंजेक्शन लेकर आ रहे हैं जो गोपाल नगर तिराहे पर उतर कर बगल में स्थित राज वैष्णो मेडिकल एजेंसी पर जाएंगे।

जब  एक-एक झोला लिए राज वैष्णो मेडिकल एजेंसी की तरफ जाने लगे। इन चारों व्यक्तियों को राज वैष्णो मेडिकल एजेंसी के निकट गोपाल नगर तिराहे के पास पकड़ लिया गया। चारों के पास से बरामद चारो बैगो के बारे में पूछ–ताछ व तलाशी क्षेत्राधिकारी निचलौल के सामने की गयी तो बैग के अन्दर अवैध नशीली इंजेक्शन मिला। तत्काल इनको गिरफ्तार कर लिया गया।

 

 

बरामदगी एवं पूछ–ताछ का विवरण- क्षेत्राधिकारी निचलौल के समक्ष मौके पर बैग की जांच की गई तो एक झोले से चार डिब्बा डायजापाम इंजेक्शन एक डिब्बा में 50 पीस कुल 200 पीस, BUPRENORPHINE INJECTION LP.P.L पांच डिब्बा एक डिब्बे में 25 पीस कुल 125 पीस, PROMETHAZINEHYDROCHLORIDE INJECTION LP. (PHENERGAN) 15 Mg/ML 04 डिब्बा एक डिब्बे में 50 पीस कुल 200 पीस टोटल 525 पीस बरामद हुआ।

दुसरे झोले से दो डिब्बा DIAZEPAM INJECTION LP. एक डिब्बा में 50 कुल 100 पीस व BUPERNORPHINE INJECTION I.P.P.L. 5 डिब्बा एक डिब्बे में 25 पीस कुल 125 पीस, 02 डिब्बा PHENERGAN INJECTION एक डिब्बे में 50 पीस कुल 100 पीस टोटल 325 पीस बरामद हुआ।

तीसरे झोले में DIAZEPAM दो डिब्बा एक डिब्बे में 50 पीस कुल 100 पीस BUPERNORPHINE INJECTION I.P.P.L के पांच डिब्बे एक डिब्बे में 25 पीस कुल 125 पीस, 2 डिब्बा PHENERGAN INJECTION एक डिब्बे में 50 पीस कुल 100 पीस टोटल 325 पीस तथा चौथे झोले से DIAZEPAM INJECTION 2 डिब्बा एक डिब्बे में 50 पीस कुल 100 पीस BUPERNORPHINE INJECTION I.P.P.L के पांच डिब्बे एक डिब्बे में 25 पीस कुल 100 पीस टोटल 325 पीस बरामद हुआ।

 यह सबको पता है की सिसवा में भारी मात्रा में प्रतिबंधित दबाओ को बेचने वाले सरगनाओं से बाजार पटा है। इन छोटी–मोटी छापेमारियों से छोटे प्रतिबंधित दवा कारोबारी तो अक्सर पकड़े जाते है। लेकिन बड़ा सवाल यह है की जिन बड़े मगरमच्छों के वहां से छोटे कारोबारियों को नशीली दवाओं की डिलेवरी दी जाती है उन पर आखिर लगाम क्यों नही लग पा रहे हैं।

क्या कभी इन रैकेटो का भांडा फूटेगा या फिर  इसी तरह धड़ल्ले से नशीली दवाओं का कारोबार फलता फूलता रहेगा। इन छापेमारी में जिनको पकड़ा गया है उनमें से विवेकानंद मल्ल पुत्र शंकर प्रसाद मल्ल, निवासी विवेकानंद नगर कस्बा सिसवा थाना कोठीभार जनपद महराजगंज, मो० सद्दाम पुत्र कमरुद्दीन निवासी गोपाल नगर चौराहा निकट गजरू टोला भोपाल चौराहा थाना कोठीभार जनपद महराजगंज, अनुराग जायसवाल पुत्र अनिल जायसवाल निवासी रेलवे स्टेशन रोड प्रेमलाल सिंघानिया गली थाना कोठीभार जनपद महराजगंज, और चौथा जहीर खान पुत्र स्वर्गीय मुन्ना खान निवासी विवेकानंद नगर कस्बा सिसवा थाना कोठीभार जनपद महराजगंज है।

No related posts found.